See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 22:59:39

सड़क किनारे मिला अधेड़ युवक का शव, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

सड़क किनारे मिला अधेड़ युवक का शव, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर के धोलाना रोड पर एक अधेड़ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान भंवर सिंह सैनी (पुत्र राम प्रसाद सैनी) निवासी विकास कॉलोनी, थाना गुलावठी के रूप में हुई। शव के चेहरे पर चोट और सूजन के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।


घटनास्थल पर पहुंचे गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक और कपूरपुर थाना प्रभारी अभिषेक शर्मा के बीच सीमा विवाद को लेकर बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद गुलावठी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।