See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 22:57:56

बुलंदशहर के द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन

बुलंदशहर के द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। लाखों शिव भक्त महालिंगेश्वर बाबा का जलाभिषेक करने और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। इस दौरान आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने भक्तों को प्रसाद स्वरूप चार मुखी दिव्य अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किए, जिसे लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।


रुद्राक्ष वितरण के बाद विशेष रूप से हरिद्वार से मंगाए गए गंगाजल से राष्ट्र शांति और उन्नति के लिए महालिंग भगवान का रुद्राभिषेक किया गया। इस अनुष्ठान में पीठाधीश्वर आचार्य जी के साथ एसडीएम नवीन कुमार और जिला पंचायत सदस्य अल्पना सिंह भी मौजूद रहीं। पूरा सिद्ध महापीठ "बम बम भोले", "हर हर महादेव" और "ॐ नमः शिवाय" के जयकारों से गूंज उठा।


महापीठ के सेवादारों ने दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। सेवा कार्यों में कुमरपाल सिंह, संजू पंडित, शैलू ठाकुर, हनी सिंह, संदीप पंडित और कुलदीप चौधरी सहित अन्य सेवादारों ने अपनी सेवाएं दीं। भक्तों के लिए विशाल भारद्वाज द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।