See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 22:57:13

ककोड़ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

ककोड़ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ककोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन बाल अपराधियों को भी अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां, अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।


गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक कार जब्त की, जो चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई थीं। इसके अलावा, चोरी किए गए चार इंजन ब्लॉक, पांच इंजन हेड, दो बैटरी, विभिन्न औजार, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने थाना ककोड़ क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली।


गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि बाल अपराधियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।