See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 22:55:28

धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। कस्बे और आसपास के गांवों में महाशिवरात्रि का पर्व अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और फल-फूल, नैवेद्य व मिष्ठान अर्पित कर पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल कांवड़ यात्रा के माध्यम से लाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया।


प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। लगभग तीन दर्जन से अधिक भक्तों ने भगवान शिव को कांवड़ अर्पित की। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और सेवादारों ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की। मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद वितरित किया।


शांति कुंज स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां सैकड़ों भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर, मिल रोड स्थित शिवालय, मडके बाबा मंदिर, कस्बा चौकी स्थित शिव मंदिर और अग्रवाल धर्मशाला स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ जलाभिषेक किया।


महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज नीटू मलिक और एसआई दिनेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।