See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 11:25:24

रक्षा मंत्री ने भारत मंडपम में तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए राष्ट्रपति पदक

समुद्री हितों की रक्षा करने में आईसीजी की निभाई गई भूमिका महत्वपूर्ण : राजनाथ

नई दिल्ली । प्रगति मैदान के भारत मंडपम में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के कर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए, जो अक्सर चुनौतीपूर्ण और चरम स्थितियों में दिए जाते हैं। समारोह से पहले रक्षा मंत्री ने सेरेमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया। रक्षा मंत्री ने आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) उनकी अनुकरणीय सेवा, वीरता के कार्यों और कर्तव्य के प्रति निःस्वार्थ समर्पण के सम्मान में प्रदान किए। समारोह में कुल 32 पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें विशिष्ट सेवा के लिए 06 पीटीएम, वीरता के लिए 11 टीएम और सराहनीय सेवा के लिए 15 टीएम शामिल हैं। ये पुरस्कार आईसीजी कर्मियों के अटूट साहस, वीरता और प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं, जिनका योगदान भारत की विशाल समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और संरक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहा है। आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि इन प्रतिष्ठित पदकों का प्रदान किया जाना न केवल पुरस्कार विजेताओं की व्यक्तिगत वीरता को मान्यता देता है, बल्कि पूरे भारतीय तटरक्षक बल के लिए मनोबल बढ़ाने वाला भी है। यह देश के समुद्री हितों की रक्षा करने में आईसीजी की निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है। खासकर समुद्र में लगातार विकसित हो रही चुनौतियों के बीच बहादुर पुरुषों और महिलाओं की मान्यता को समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्टता के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगी। समारोह के समापन अवसर पर आईसीजी परंपराओं के अनुरूप पुरस्कार विजेताओं के परिवारों के साथ रक्षा मंत्री और महानिदेशक भारतीय तटरक्षक ने बातचीत की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने न केवल अनुकरणीय व्यक्तियों को सम्मानित किया, बल्कि राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के अपने अथक प्रयास में भारतीय तटरक्षक के गौरव और समर्पण को भी मजबूत किया है। आईसीजी के 18वें भारतीय तटरक्षक अलंकरण समारोह में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि के साथ-साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, आईसीजी के वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार विजेताओं के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।