See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 11:14:16

ट्रेडिंग के नाम पर नौ लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेडिंग के नाम पर 8.97 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

फरीदाबाद । ट्रेडिंग के नाम पर 8.97 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 30 निवासी एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसने एक विज्ञापन में शेयर मार्केट में पैसे कमाने बारे इंस्टाग्राम पर देखा था। जैसे ही उसने विज्ञापन पर क्लिक किया तो एक एवेनडस स्टॉक मार्किट आऊटलुक बॉक्स नामक वाट्सअप ग्रुप में ज्वाइन करा दिया। इस ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने बारे मैसेज व चैट भेजी जाती थी। इसके उपरान्त वाट्सअप ग्रुप के एडमिन ने शिकायतकर्ता को एक लिंक भेजा। जिसके माध्यम से उसके मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल हो गई, इस ऐप के जरिए ठग ने शिकायतकर्ता को शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाने बारे कहा गया। शिकायतकर्ता ने इस ऐप के माध्यम से 8.97 लाख रुपए अलग-अलग खाते से ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार ठगो ने शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी करके 8.97 लाख रुपए ठग लिये।जिसकी शिकायत पर थाना साइबर अपराध सेंट्रल में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई आरम्भ की गई। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध सेंट्रल की टीम ने एक आरोपी राजेश वासी रूपनगर कॉलोनी, हांसी हाल पता स्वास्तिक विहार पटियाला रोड जीरकपुर पंजाब को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह खाता धारक है और उसने अपना खाता कमीशन पर एक अन्य व्यक्ति को दे दिया था। रिकॉर्ड अनुसार पाया गया है कि आरोपी के खाते में इस मामले के फ्रॉड के 15 हजार रुपए आए है। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।