See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 11:02:59

पहली बार किडनी से निकाला गया 14 CM का स्टोन:प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन, विश्व रिकार्ड बनाने का दावा

यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने दुर्लभ और जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने किडनी के अंदर से 14 सेमी स्टोन पथरी निकाला है। यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने दुर्लभ और जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है। डॉक्टरों ने दावा किया है। कि विश्व का यह पहला केस है। कि जिसमें किडनी के अंदर से 14 सेमी. का स्टोन निकाला गया।मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे अस्पताल में ही डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती किया गया है। डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. दिलीप चौरसिया बताते हैं कि इस ऑपरेशन काे विश्व रिकार्ड में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि किडनी के अंदर से इतना बड़ा स्टोन अभी तक पूरी दुनिया में नहीं निकाला गया है। OT में चार घंटे तक चला ऑपरेशन मीरजापुर के रहने वाले गुलाब चंद्र (42 वर्ष पिछले आठ महीनों से गंभीर पेट दर्द और मूत्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। उन्होंने कई अस्पतालों में परामर्श लिया, लेकिन बड़े स्टोन के कारण अधिकांश डॉक्टरों ने किडनी निकालने की सलाह दी। अंततः उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज के यूरोलॉजी विभाग में परामर्श लिया, जहां उनकी विस्तृत जांच की गई। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनकी किडनी में 14 सेमी. का बड़ा स्टोन मौजूद था, जो विश्व में अब तक निकाले गए सबसे बड़े किडनी स्टोनों में से एक हो सकता है। इसके अलावा, यूरिनरी ट्रैक्ट में भी कई छोटे-छोटे स्टोन थे। यह स्थिति अत्यंत जटिल थी, क्योंकि इतने बड़े स्टोन की उपस्थिति में किडनी का कार्य जारी रहना असामान्य माना जाता है। ऑपरेशन के दौरान किडनी को बचाना बड़ी चुनौती यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में, नेफ्रोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट और अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिरीष मिश्रा, बताते हैं कि “ऑपरेशन अत्यंत जटिल था, क्योंकि इतने बड़े स्टोन को निकालने के दौरान किडनी को बचाना एक बड़ी चुनौती थी। स्प्लिट ओपेन विधि से ऑपरेशन के दौरान स्टोन को पूरी तरह से हटाया गया साथ ही छोटे-छोटे स्टोन भी निकाल दिए गए, जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों को रोका जा सके।” ऑपरेशन टीम में डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. अर्चित सभरवाल भी शामिल रहे। मुंबई में निकाला गया था 13 सेमी का किडनी स्टोन डॉ.दिलीप चौरसिया के अनुसार, यह संभवतः दुनिया में निकाले गए सबसे बड़े किडनी स्टोनों में से एक है। इससे पहले, 2004 में मुंबई के डॉ.हेमेंद्र शाह ने 13 सेमी का किडनी स्टोन निकाला था। अब यह उपलब्धि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज के डॉक्टरों के नाम दर्ज हो सकती है। ऑपरेशन के बाद मरीज को दो दिन निगरानी में रखा गया था और अब उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पेट के रास्ते से अस्थायी ड्रेनेज ट्यूब लगाई गई है, जिसे तीन दिनों बाद हटा दिया जाएगा। मरीज की हालत स्थिर है और उन्हें नियमित रूप से निगरानी में रखा जा रहा है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी और उनका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।