See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 11:02:14

अपने पैरों पर खड़ी हुई अनाथलाय में रहने वाली बेटी:प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में ऑपरेशन, विंड स्वेप्ट नाम की बीमारी से ग्रसित थी बालिका

टेढ़ेपन के कारण चलने- फिरने और दैनिक कार्यों में बच्ची को अत्यधिक परेशानी होती थी।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।प्रयागराज के राजकीय अनाथालय में रहने वाले 17 वर्षीय एक बालिका जन्म से ही दोनों पैरों की विकृति से जूझ रही थी। टेढ़ेपन के कारण चलने- फिरने और दैनिक कार्यों में बच्ची को अत्यधिक परेशानी होती थी। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि बच्ची विंड स्वेप्ट नामक गंभीर एवं दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में पैरों की हड्डियां एक ओर असामान्य रूप से बढ़ जाती हैं।राजकीय अनाथालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बच्ची को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार के पास लाया गया। डॉ. आनंद कुमार ने आवश्यक जांच एवं परीक्षण के बाद पाया कि बच्ची के दोनों पैरों की हड्डियों में विकृति को सर्जरी द्वारा ठीक किया जा सकता है। घुटने के नीचे की हड्‌डी को ऑपरेशन कर सीधा किया डॉक्टर ने पहले चरण में बच्ची के बाएं पैर के घुटने के नीचे की हड्डी को ऑपरेशन के माध्यम से ठीक करने का निर्णय लिया। एलिजारोव तकनीक की मदद से बच्ची के बाएं पैर की हड्डी को सफलतापूर्वक सीधा कर दिया गया। अब बच्ची का बायां पैर लगभग सामान्य हो चुका है, और वह वॉकर की मदद से चलने लगी है। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि, “यह एक दुर्लभ मामला था। विंड स्वेप्ट बीमारी जन्मजात विकृति है, लेकिन समय रहते उपचार मिलने से इसका सफल इलाज संभव है। बच्ची के बाएं पैर की सर्जरी सफल रही है।अब जल्द ही दाएं पैर का ऑपरेशन भी किया जाएगा, जिसके बाद वह सामान्य जीवन जी सकेगी।”अब दाहिने पैर का होगा ऑपरेशन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि, इस तरह की जटिल सर्जरी का सफल होना न केवल स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय की विशेषज्ञता को दर्शाता है, बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण भी है। बच्ची अब दाएं पैर के ऑपरेशन के लिए पुनः स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती की गई है। उम्मीद है कि आगामी ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह सामान्य जीवन बिताने में सक्षम होगी।