See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:58:39

अस्पताल से छुट्टी के बाद भी साधन के बिना रुके रहते हैं मरीज

अस्पताल में प्रतिदिन लगभग दो हजार मरीज आते हैं।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाकुम्भ केंद्रीय अस्पताल में मेला क्षेत्र से मरीजों को लाने के लिए 125 एंबुलेंस तैनात हैं। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग दो हजार मरीज आते हैं। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे भी मरीज होते हैं जिनके साथ कोई नहीं रहता और वे चलने में असमर्थ होते हैं। यदि ऐसे मरीज इलाज के बाद अपने शिविर में दोबारा जाना चाहे तो कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहती हैं। इसलिए इलाज के बाद भी मरीज असहाय की स्थिति में अस्पताल के प्रतीक्षालय व परिसर में रुकने के लिए मजबूर होते हैं। मरीजों का कहना है कि जिनके साथ कोई नहीं है उन्हें अस्पताल की ओर से शिविर तक छोड़ने की व्यवस्था कर दी जाए तो कुछ पीड़ा कम हो जाएगी। हालांकि अस्पताल की से नोटिस लगा दी गई है कि मरीजों को ले जाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं है।