See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:57:41

1700 किमी की पदयात्रा कर महाकुम्भ पंहुचे दो भाई

कर्नाटक के मैसूर से पैदल चलकर महाकुम्भ पहुंचे सगे भाई नारायण लाल और मालाराम के पैर में छाले पड़ गए थे।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाकुम्भ दिव्य-भव्य व डिजिटल महाकुम्भ अपनी पूर्णता की ओर है। महाशिवरात्रि के बाद मां त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जन प्रवाह भी कुछ रुकेगा। लेकिन संगम की रेती पर कठिन तप-साधना के साथ अभी भी श्रद्धालुओं आना जारी है। श्रद्धा, उल्लास और आस्था के आगे उनकी हर परेशानियां भी नतमस्तक हो जाती हैं। शनिवार की रात में कर्नाटक के मैसूर से पैदल चलकर महाकुम्भ पहुंचे सगे भाई नारायण लाल और मालाराम के पैर में छाले पड़ गए थे। एड़ी और पंजे में पट्टी बंधी थी लेकिन संगम की रेती का रज स्पर्श होतु ही उनके लिए मरहम बन गया। नारायण ने कहा कि अब तो सभी कष्ट मिट गए। मां गंगा का दर्शन-स्नान करके जीवन धन्य हो गया।