See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:55:26

श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो लागू किया इमरजेंसी प्लान

महाशिवरात्रि स्नान पर्व से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में बढ़ती जा रही है

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाशिवरात्रि स्नान पर्व से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में बढ़ती जा रही है। सोमवार शाम को स्नान करके लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई कि पुलिस और रेलवे को इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा। ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई गई। रात आठ बजे तक 256 ट्रेनों का संचालन करके यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। देर रात तक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। प्रयागराज जंक्शन के बाद झूंसी, छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। इन तीनों स्टेशनों पर कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को यात्रियों की भीड़ आने का रेलवे ने अनुमान लगाया था। दो दिनों में पहुंची भीड़ को रेलवे ने आसानी से नियंत्रित कर लिया। शनिवार को 341 तो रविवार को 338 ट्रेनों का संचालन किया लेकिन इस दौरान इमरजेंसी प्लान की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन सोमवार को शाम को अचानक से भीड़ बढ़ने लगी। शाम चार बजे के बाद श्रद्धालुओं का ऐसा रेला पहुंचा कि उसको देखकर पुलिस ओर रेलवे ने अपनी तैयारी को अंजाम दिया। एसीपी कोतवाली मनोज सिंह ने बताया कि शाम छह बजे आपात प्लान लागू किया गया। जानसेनगंज से यात्रियों को लीडर रोड की ओर प्रवेश रोक दिया गया। श्रद्धालुओं को चौक, शाहगंज, खुल्दाबाद होते हुए खुसरोबाग की ओर भेजा गया। वहां से यात्रियों को जंक्शन पर भेजा गया। वहीं सिविल लाइंस से आने वाले यात्रियों को जोगीवीर तिराहा से खुसरोबाग डायवर्ट किया गया। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे तक तीनों जोन में कुल 140 कुम्भ स्पेशल और 125 रूटीन ट्रेनों का संचालन किया गया। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से 68, छिवकी से 20, नैनी से 16, सूबेदारगंज से दो, प्रयाग से नौ, फाफामऊ से तीन, रामबाग से चार और झूंसी रेलवे स्टेशन से 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा बिहार के श्रद्धालु थे। झूंसी, छिवकी और नैनी से बिहार रूट की सबसे ज्यादा ट्रेनें चलाई गईं।