See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:49:45

महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों शिव भक्तों की पहुंचने की संभावना, सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन अलर्ट

फिलहाल महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पीएसी और थाना लालापुर की पुलिस पूरी तरीके से सतर्क दिखाई दे रहा है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। शंकरगढ़ ब्लाक लालापुर भटपुरा स्थित मनकामेश्वर मंदिर में  महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां एक तरफ बारा सीओ संतलाल सरोज और लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है तो वही प्रयागराज जिले के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालापुर भटपुरा ग्राम सभा में स्थित मनकामेश्वर  मंदिर का मंगलवार बारा सीओ संतलाल सरोज लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा लालापुर भटपुरा के ग्राम प्रधान शंकरलाल पांडे और समस्त अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया।वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी से बात करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट रूप में बताया कि लगभग लाखों श्रद्धालु की भीड़ हर साल यहां एकत्रित होती है मेले का आयोजन भी कराया जाता है। और तो और दूर दराज से श्रद्धालु प्रख्यात मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए वह महाशिवरात्रि के महापर्व पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर मनकामेश्वर मंदिर पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और साथ ही साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर भी रखी जाएगी।फिलहाल महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पीएसी और थाना लालापुर की पुलिस पूरी तरीके से सतर्क दिखाई दे रहा है।