See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:48:58

बिजनौर में हुई यूपी बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हापुड़ के साहिल ख़ान ने दुसरा स्थान प्राप्त कर हापुड़ जिले का किया नाम रोशन

दुसरा स्थान प्राप्त साहिल ख़ान के कोच रहे बबलू ख़ान, व आबिद अली को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

 बता दें कि शनिवार को जिला बिजनौर के नगीना में यूपी बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दूरदराज के जिलों से आए बाॅडी बिल्डरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें हापुड़ जिले से दा फिटनेस पांइट जिम के साहिल ख़ान ने दुसरा स्थान प्राप्त कर हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है, बिजनौर जिला के नगीना में हुए यूपी बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के कार्यक्रम में आए हुए सभी बिल्डरों को पीछे छोड़ते हुए महज़ एक कदम पीछे रहकर बिल्डर साहिल ख़ान ने बाॅडी बिल्डिंग में 55 किलो में दुसरा स्थान, व मैन फिजिक में भी दुसरा स्थान प्राप्त कर हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है, दुसरा स्थान प्राप्त साहिल ख़ान के कोच रहे बबलू ख़ान, व आबिद अली को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिले के बाहर जिले का नाम रोशन करने पर बिल्डर साहिल ख़ान को सभी लोगों ने बधाई दी है,।