See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:40:26

आटो चालकों की मांगों को प्रशासन को अवगत कराते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा-पदम सिंह

सीएनजी आटो ऐसोसिएशन के लोग मंगलवार एक बैठक का आयोजन किया गया

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) नये बस स्टैंड दिल्ली रोड पर सीएनजी आटो ऐसोसिएशन के लोग मंगलवार एक बैठक का आयोजन किया गया और बैठक की अध्यक्षता बाबू राम ने की तथा संचालन सत्यदेव ने किया। जहां सर्वप्रथम   सीएनजी आटो ऐसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष पदम सिंह का आटो चालकों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया तो वहीं ऑटो चालकों ने अपनी समस्याओं को नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अवगत कराया तो वहीं अध्यक्ष पदम सिंह ने आश्वासन दिया कि आटो चालकों की मांगों को शासन प्रशासन को पहुंचते हुए अवगत कराया जाएगा ओर उनकी हर समस्याओं का निस्तारण प्रशासन के साथ बैठक कर किया जाएगा क्योंकि ऑटो चालकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएग। इस बैठक में मदनलाल, नीरज कुमार,  योगेन्द्र, महेश चंद्र, पवन कुमार, अनिल कुमार, आबिद, जावेद, सेफू, वसीम, अरसदर ,रिजवान, सोनू ,अमित, नीरज, खुशीराम एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।