See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:37:10

23 दिन बाद भी नहीं हुआ चोरी का खुलासा पीड़ित ने सोशल मीडिया पर बयान किया दर्द

23 दिन बीत जाने के बाद पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार)जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की झड़ीना चौकी क्षेत्र के गांव हैदरपुर में 23 दिन पहले 2 फरवरी की रात्रि को पुलिस को चुनौती देते हुए प्रधान के भाई के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था और कर घर से करीब 14 तोले सोना 15 हजार की नगदी लेकर हो फरार हो गए थे  और चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है और पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गरीबों की नहीं करती मदद,अगर चोरी किसी नेता के घर होती तो अब तक हो जाता खुलासा। गरीब के घर में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा हैदरपुर के प्रधान पति सोमवीर फौजी ने बया किया सोशल मीडिया पर अपना दर्द।