See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 10:35:42

निश्चय पोषण योजना के शेष लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें- हिमांशु गौतम, सीडीओ, हापुड़

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) जनपद मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक  की गई l बैठक में उपस्थित डॉ सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस , डी सी एच  चिकित्सालय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी .डी.टी.ओ .डी.आइ.ओ.एस. .एडीआरओ .एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, यूनिसेफ . डब्लू एच ओ .एन.जी.ओ आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में 100 दिवसीय टीवी अभियान मुख्य विषय रहा। इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले मरीजों को समस्त जनसंख्या के तहत 13 % से बढ़कर 20% तक किया जाए तथा सभी मरीजों का जल्द से जल्द उपचार किया जाए और सरकार द्वारा प्राप्त योजना के लाभ से लाभान्वित भी किया जाए।  मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी  केन्द्र की एमसीडी, ओपीडी, एनआरसी तथा आईपीडी की बैठक करते हुए निर्देश दिए कि निश्चय पोषण योजना के शेष लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें।