See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-25 06:08:22

फरीदाबाद : मेडिकल स्टोर के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश

फरीदाबाद में दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।

फरीदाबाद । फरीदाबाद में दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। चैकिंग के दौरान कैमरे न मिलने पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त विक्रम यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय में पुलिस सहित अन्य विभाग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह आदेश जारी किए। डीसी विक्रम यादव ने पुलिस विभाग के साथ दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि नशे के बढ़ते व्यापार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेश दिए गए है कि स्टोर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने जरूरी है। स्टोर में कैमरे नहीं लगवाने वाले संचालकों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे नशे और अपराध दोनों को रोकने में कारगर साबित होंगे। डीसी ने बैठक में अधिकारियों को जिला में चल रहे नशा पुनर्वास केंद्रों की जांच करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि अधिकारी केंद्रों पर जाकर देखें की मरीजों का इलाज कैसे किया जा रहा है। मरीजों को केन्द्रों पर इलाज में कोई परेशानी तो नही आ रही है। इसके साथ ही जिला में ये भी चैक किया जाए कि कोई नशा पुनर्वास केन्द्र बिना लाईसेंस के तो नही नही चल रहा है। अगर बिना लाईसेंस के कोई केन्द्र चला हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। डीसी विक्रम यादव ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि, अगर कोई भी नशीली दवाईयों का व्यापार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विभाग इस तरह का काम करने वालों की सूची तैयार करें। बैठक में शिक्षा विभाग को भी आदेश दिए गए है कि वो स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करें।