See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-25 05:53:00

जयशंकर ने राजनयिकों के साथ काजीरंगा में जंगल सफारी का आनंद लिया

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की और जीप सफारी का आनंद लिया।

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के राजनयिकों ने सोमवार सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की और जीप सफारी का आनंद लिया। ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह काजीरंगा पहुंचे। राजनयिकों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी की सवारी का आनंद लिया। जयशंकर मशहूर हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए। जीप सफारी का भी आनंद लिया मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि कई राजनयिकों के जीवनसाथियों ने इस यात्रा का लाभ उठाया, जबकि ‘एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट’ में भाग लेने वाले देशों जैसे भूटान, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया और अन्य के राजदूत सीधे गुवाहाटी पहुंचेंगे। हाथी की सवारी के बाद राजनयिकों ने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया। सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजनयिकों को हाथियों को चारा खिलाते हुए देखा गया। हमने गैंडे, भैंसे, हिरणों की विभिन्न प्रजातियों को देखा विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक ‘अद्भुत अनुभव था। हमने गैंडे, भैंसे, हिरणों की विभिन्न प्रजातियों को देखा।’उन्होंने कहा, ‘हमने इसके बारे में सिर्फ़ किताबों में पढ़ा था और फ़िल्मों में देखा था। यह दिन की शुरुआत करने का एक बेहतरीन तरीका है।’विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि बहुत सारे पर्यटक काजीरंगा आ रहे हैं। तीन लाख से अधिक पर्यटक काजीरंगा आए जयशंकर ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि इस मौसम में तीन लाख से अधिक पर्यटक काजीरंगा आए हैं। यह बहुत अच्छा है। हम चाहते हैं कि असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्य पर्यटन और निवेश दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पहचान बनाएं।’ जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि ‘हमारे पास प्राकृतिक और रचनात्मक दोनों तरह का पर्यटन है’और लोगों को देश के विभिन्न राज्यों में जाना चाहिए।’  अगला पड़ाव- एडवांटेज असम 2.0 जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पहले पोस्ट किया, ‘राजदूतों के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क में सुबह-सुबह सफारी। असम के प्राकृतिक वन्यजीव दृश्य वास्तव में अद्भुद और बेजोड़ हैं। अगला पड़ाव- एडवांटेज असम 2.0।’ जयशंकर राजनयिकों के साथ शाम को लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा पेश किया जाने वाला झुमोर नृत्य देखने के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। ये राजनयिक मंगलवार को ‘एडवांटेज असम 2.0 अवसंरचना एवं निवेश शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे।