See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-25 05:27:12

इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की कैंसर बचाव के लिए मैराथन दौड़ - संजू कँवर ने प्रथम एवं मुन्नी ने जीता द्वितीय पुरस्कार

डॉ वीनू बावेजा ने सर्वाइकल कैंसर के बारे मे सभी गर्ल्स को विस्तार से जानकारी दी और इस संदर्भ में प्रश्नोत्तर भी किये गए

कोटा 24 फरवरी 2025, इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब अध्यक्ष ममता गुप्ता के आव्हान पर कैंसर से बचाव की जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा नयापुरा स्टेडियम में किया गया जिसमें राजस्थान राज्य परिषद जयपुर द्वारा संचालित बालिका फुटबॉल एकेडमी आकाशवाणी कोटा की 28 बालिका फुटबॉल खिलाड़ी, फुटबाल प्रशिक्षक एवं बालिका फुटबॉल अकैडमी कोटा की प्रभारी मधु चौहान एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने भाग लिया क्लब महिलायें व अन्य महिलायें भी दौड़ मे शामिल हुई, प्रेसिडेंट सरिता भूटानी ने बताया कि सभी की ड्रेस पर इनरव्हील कोटा नॉर्थ का लोगो लगाया गया शशि झवर, दीपिका चौहान, सहित क्लब मेंबर्स द्वारा सभी को गिफ्ट्स, फ्रूट्स दिए गए  क्लब सेक्रेट्री डॉ विजेता गुप्ता, डॉ वीनू बावेजा, मधु चौहान द्वारा 5 किलोमीटर दौड़ की शुरूआत करवाई गई नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट संजू कँवर प्रथम स्थान पर रहीं एवं इंटरनेशल सिल्वर मेडलिस्ट मुन्नी दाँव द्वितीय स्थान पर रहीं  क्लब मेंबर्स सरोज कालिया, शहनाज परवीन, बीना त्यागी, कृष्णा, डॉ वीनू ने भी भाग लिया द्वितीय ट्रैक में डॉ वीनू बावेजा ने सर्वाइकल कैंसर के बारे मे सभी गर्ल्स को विस्तार से जानकारी दी और इस संदर्भ में प्रश्नोत्तर भी किये गए