See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-25 05:25:06

चार दिन पूर्व गुमशुदा हुए कृष्णा हत्याकांड का थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किया खुलासा

अपने बच्चों के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए की थी पति-पत्नी व भाई ने की कृष्णा की हत्या

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर ने मौहल्ला सेगेवाला से चार दिन पूर्व गुमशुदा हुए बच्चों के हत्याकांड का थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें 21 फरवरी को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला सेगेवाला में करीब शाम के समय घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा कृष्णा गुम हो गया था जिसे परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला इस संबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाने में बच्चों की गुमशुदा एवं अपहरण को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया और गुमशुदा हुए बच्चों की शीघ्र बारामदीगी के लिए कई टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए थे तो पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चार दिन पूर्व मोहल्ला सेगेवाला से गुमशुदा हुए कृष्ण की हत्याकांड में शामिल पडोसी दीपक शर्मा पुत्र रघुवर शर्मा,सोनू पुत्र रघुवर शर्मा व महिला रीना पत्नी दीपक निवासी से सेगेवाला कस्बा थाना गढ़मुक्तेश्वर अल्लाहबख्सपुर के सामने हाईवे से रविवार को गिरफ्तार किया गया तो पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त गण ने बताया कि राजाराम का बेटा कृष्णा उम्र करीब 8 वर्ष मेरे बच्चों के साथ में स्कूल में पढता था और कृष्णा मेरे दोनों छोटे बच्चों को तंग कर में परेशान करता था और खेलते समय भी कृष्णा मेरे छोटे बेटे वंश के साथ मारपीट करता था मेरी पत्नी रीना बच्चों के साथ मारपीट से ज्यादा परेशान थी और कहती थी कृष्ण का तो कुछ करना पड़ेगा और 21 फरवरी की शाम के समय कृष्णा हमारे बच्चों के साथ गली में खेल रहा था तभी मेरी पत्नी रीना ने कहा कि आज अच्छा मौका है मैं अपने बच्चों को लेकर आया तो कृष्ण को भी साथ में ले आया कृष्ण को रात के समय में अपने बच्चों के साथ ही सुला दिया था कृष्ण के परिवार वालों को रात्रि में ही कृष्ण के गुम होने की जानकारी हो गई थी मोहल्ले में काफी लोग कृष्ण को तलाश कर रहे थे मैंने अपनी पत्नी व भाई के साथ मिलकर कृष्णा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी पुलिस व मोहल्ले वालों की अधिक सक्रिय के कारण हम सबको हटा नहीं पाए मैंने व मेरी पत्नी रीना तथा भाई सोनू ने अपने ऊपर के कमरे में कृष्ण का शव निकाल कर कपड़े में लपेटकर हमारे घर से मिली रस्तोगी की छत पर रख दिया था तुरंत हम तीनों अपने बच्चों को लेकर वहां से निकल गए और घर जाते समय मैंने व मेरी पत्नी रीना ने कृष्ण का टोपा चप्पल व गले में पहना हुआ लॉकेट ठण्डी सड़क पर एक प्लॉट की दीवार के पास झाड़ियां में छुपा दिया था। इनके पास से मृतक का एक लाल रंग का टोपा एक जोड़ी चप्पल व गले में काले रंग का धागा मे लॉकेट बरामद किया गया है।