See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-25 05:24:18

सीएचसी में अव्यवस्था पर सीडीओ ने मेडिकल ऑफिसर को लगाई फटकार,साफ-सफाई के दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि तत्काल अपने कक्ष में रहकर मरीजों को चेकअप कर उपचार की कार्यवाही की जाए।

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय डा. चन्द्र मोहन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित पाये गये इस  दौरान ओ0पी0डी0 काउन्टर पर काफी संख्या में मरीज अपना पर्चा बनवा रहे थे। तभी चिकित्सालय में फिजिशियन के रूप में मरीजो को देखने हेतु डा0 के0के0शर्मा व डॉक्टर वरूण को तीन-तीन दिन आवंटित किए गए हैं। इस दौरान निरीक्षण के समय फिजिशियन के कक्ष के बाहर मरीजों की लाईन लगी हुई थी परन्तु कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। काफी समय बाद  डॉ के0के0शर्मा उपस्थित हुए उनसे मरीजों की जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा कोई संतोशजनक उत्तर नहीं दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि तत्काल अपने कक्ष में रहकर मरीजों को चेकअप कर उपचार की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार नेत्र रोग विषेशज्ञ डा0 अन्जुबाला ढीगरा एवं बाल रोग विषेशज्ञ डॉ स्वाति सागर अनुपस्थित थी। दोनो के कक्षों के बाहर काफी संख्या में मरीज उपस्थित थे। बाल रोग विषेशज्ञ के बाहर तो महिलाए छोटे-छोटे बच्चों के साथ इंतजार कर रही थी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें न तो डॉक्टर के अवकाश की जानकारी दी गई और न ही किसी अन्य डॉक्टर की व्यवस्था की गई। मौके पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए गए कि तत्काल उक्त कक्षों में मरीजों को देखने हेतु डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। सी0एच0सी0 में साफ सफाई भी उचित नहीं पाई गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वह सफाईकर्मी से नियमित रूप से ठीक प्रकार से सफाई कराना सुनिश्चित करें।