See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 23:01:33

बुलंदशहर में रिंग रोड और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की मांग

बुलंदशहर में रिंग रोड और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। मंडी फतेहगंज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय बजट पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद डॉ. भोला सिंह ने की। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. सक्सेना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद भोला सिंह ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट और उसकी योजनाओं के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी और उनसे सुझाव आमंत्रित किए।


गोष्ठी में व्यापारियों ने बुलंदशहर में सियाना रोड पर एक इंडस्ट्रियल एरिया की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि वर्तमान में सिकंदराबाद और ककोड़ इंडस्ट्रियल एरिया में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने मांग की कि व्यापारियों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधाएं दी जाएं, जिससे एनसीआर में स्थित बुलंदशहर का समुचित विकास हो सके।


इसके अलावा, व्यापारियों ने नगर में बहुमंजिला इमारतों को स्वीकृति देने, इंडस्ट्री लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाने, व्यापारी आरोग्य कार्ड और पेंशन योजना लागू करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि छोटे व्यापारियों को आरोग्य कार्ड से चिकित्सा सुविधाएं मिलें और रिटायरमेंट के बाद उनके जमा टैक्स का कुछ हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाए।


व्यापारियों ने शहर में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए रिंग रोड बनाने की भी मांग उठाई। उन्होंने सरकार द्वारा घोषित योजनाओं में अधिकारियों के असहयोग और बैंकों द्वारा पत्रावली लौटाने की समस्या पर भी नाराजगी जताई और सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की अपील की।


गोष्ठी में अग्रसेन मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित, बुगरासी नगर पालिका अध्यक्ष ओम दत्त, जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, राजीव बंसल, मुकेश अग्रवाल, सचिन गोयल सहित कई अन्य व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया।