See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 23:01:04

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (हितेश शर्मा)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, जिसके लिए प्रशासन और विद्यालयों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। एसडीएम दीपक कुमार पाल और सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और उपकेंद्र व्यवस्थापक कड़ी निगरानी रखेंगे।


परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दोनों पालियों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को बस सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।


आज से शुरू होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से 5:15 तक आयोजित होगी। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।