See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 23:00:35

रामघाट में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रामघाट में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

रामघाट/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर रामघाट गंगा घाट पर लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) डिबाई और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने निरीक्षण किया। इस दौरान मेले में तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए और चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 फरवरी को आयोजित होने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा जल भरने के लिए विभिन्न जनपदों से पहुंचते हैं। इस विशाल आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मेला प्रभारी कमलेश कुमार गोयल और पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने साफ किया कि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को गंभीरता से निभाएं, अन्यथा लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात और अन्य सुविधाओं की विशेष तैयारियां की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।