See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:57:04

रामघाट गंगानगरी से जल लेकर श्रद्धालु हुए रवाना, 26 फरवरी को करेंगे जलाभिषेक गंगा घाट पर कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सीओ शोभित कुमार

रामघाट गंगानगरी से जल लेकर श्रद्धालु हुए रवाना, 26 फरवरी को करेंगे जलाभिषेक गंगा घाट पर कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सीओ शोभित कुमार

Lउजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

रामघाट/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। महाशिवरात्रि मेले को लेकर रामघाट गंगा घाट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूर-दराज से आने वाले शिव भक्त अपनी कांवड़ सजाकर गंगा जल लेकर रवाना हो रहे हैं। इस वर्ष घाट पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।


गंगा घाट पर शिव भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए खोया-पाया केंद्र, स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप, पुलिस रेडियो अलाउंस और सिविल डिफेंस कैंप लगाए गए हैं। साथ ही, गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।


गंगा घाट से लेकर रामघाट तिराहा और गांव गंगागढ़ तक कांवड़ एवं पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं। मथुरा, वृंदावन, अलीगढ़, राजस्थान, कासगंज, हाथरस आदि जिलों से आए शिव भक्त बम-बम भोले के जयकारों के साथ गंगा स्नान कर कांवड़ यात्रा के लिए निकल रहे हैं।


रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। वहीं, मेला प्रभारी एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने जानकारी दी कि गंगा घाट से अलीगढ़-बुलंदशहर सीमा तक सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जा सके और मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो।