See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:29:04

धूमधाम से मनाया गया साईं धाम का दशम वार्षिकोत्सव साईं पालकी यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

धूमधाम से मनाया गया साईं धाम का दशम वार्षिकोत्सव साईं पालकी यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (हितेश शर्मा)। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे स्थित श्री साईनाथ अशोक ट्रस्ट और साईं भक्तों के तत्वाधान में श्री साईं धाम का दशम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर साईं पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो गया।


रविवार को साईं बाबा का मंगल स्नान प्रातः 8 बजे संपन्न हुआ, जिसके बाद साईं पालकी परिक्रमा श्री साईं धाम प्रांगण में आयोजित की गई। परिक्रमा में नगर और क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे साईं आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की।


वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री साईं धाम परिसर के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों और सुंदर झांकियों की प्रस्तुति दी गई, जिससे भक्तों में भक्ति और श्रद्धा की लहर दौड़ गई।


इस भव्य आयोजन में उद्योगपति मनमोहन गर्ग (अहमदाबाद) सहित श्री साईनाथ अशोक ट्रस्ट के पदाधिकारी सुनील जैन, संदीप जैन, संजय जैन, संदीप बंसल, नमन जैन, विकास गर्ग, सचिन गर्ग एवं बड़ी संख्या में साईं भक्त उपस्थित रहे।