See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:28:29

बच्चे टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करना सीखें - रेनू चौधरी

बच्चे टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करना सीखें - रेनू चौधरी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। चौधरी वेदराम स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और बच्चों को नए सत्र के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। नया पाठ्यक्रम आधुनिक तकनीक और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है। विद्यालय में रोबोटिक्स, एआर, एआई, 3डी, ज़ुम्बा योगा, शारीरिक प्रशिक्षण और लड़कियों के लिए आत्मरक्षा जैसे कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


विद्यालय की डायरेक्टर राखी नागर निरंतर नई और उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों से अवगत कराया।


कार्यक्रम के दौरान सिल्वरज़ोन फाउंडेशन द्वारा नर्सरी, जेकेजी और एसकेजी कक्षा के 16 गोल्ड मेडल विजेताओं और आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 8 गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया।


पुरस्कृत विजेताओं में शिवांश सैनी, दिगांश, शौर्य, अभय, त्रिशव, अयान, मोहम्मद, रौनक, भविष्य आदि शामिल रहे। इस अवसर पर अभिभावकों में मिष्टी, अवनि, ध्रुव, शिवांश सैनी, शिवांश शर्मा समेत कई अन्य अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।