See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:26:32

टूर्नामेंट से निखरती है खिलाड़ियों की प्रतिभा, भमरा टीम ने दर्ज की शानदार जीत

टूर्नामेंट से निखरती है खिलाड़ियों की प्रतिभा, भमरा टीम ने दर्ज की शानदार जीत

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। निकटवर्ती ग्राम भमरा में आयोजित जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने जबरदस्त ऊर्जा और टीम वर्क का परिचय दिया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शोएब मेवाती ने विजेता टीम को 11,000 रुपये नकद इनाम और भव्य ट्रॉफी से सम्मानित किया। उपविजेता गुलावठी की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया, जिसे 5,100 रुपये की इनाम राशि और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।


इस अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें अफ़ज़ाल आढ़ती, अफ़सर मेवाती (पूर्व ग्राम प्रधान जीरावठी), रिज़वान मेवाती, नदीम मुक़द्दम, अश्ज़द भाई, उमैर आब्दी, राशिद भाई, इकराम भाई, मासूम, दिलशाद भाई, आमिर भाई सहित टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य शामिल रहे।


मुख्य अतिथि शोएब मेवाती ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और उनकी प्रतिभा निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस आयोजन से खेल प्रेमियों में उत्साह भर गया और सभी ने ऐसे टूर्नामेंट को आगे भी जारी रखने की अपील की। युवा समाजसेवी शोएब मेवाती द्वारा खिलाड़ियों की प्रशंसा से सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ।