See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:25:42

पालिका परिषद की दुकानों के किराएदारों का विवाद सुलझा, 2000 से घटकर 1400 रुपये माह पर बनी सहमति

पालिका परिषद की दुकानों के किराएदारों का विवाद सुलझा, 2000 से घटकर 1400 रुपये माह पर बनी सहमति

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर पालिका परिषद की दुकानों में रह रहे किराएदार दुकानदारों और पालिका प्रशासन के बीच वर्षों से चल रहे किराया विवाद को सुलझाने के लिए पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया और अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में किराया 2000 रुपये से घटाकर 1400 रुपये माह करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी व्यापारियों ने स्वीकार कर लिया और अपनी सहमति पत्र जमा करने का आश्वासन दिया।


करीब सात साल से किराया विवाद के चलते 2018 से दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया जा रहा था। अब तय हुआ है कि अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2022 तक का किराया पुरानी दर से जमा होगा, जबकि नवंबर 2024 से अब तक का किराया 1400 रुपये प्रति माह की दर से जमा किया जाएगा।


इसके अलावा, नगर पालिका परिषद की नई शर्तों के तहत हर वर्ष 10% की वृद्धि, देरी से भुगतान पर पेनल्टी और मरम्मत के लिए 5100 रुपये की रसीद काटने का प्रावधान किया गया है। इन शर्तों पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई, जिस पर पालिका अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा और किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।