See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:24:02

पुलिस चौकी के निकट शराब ठेके से छत काटकर चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पुलिस चौकी के निकट शराब ठेके से छत काटकर चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। बराल चौकी के पास स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरों द्वारा छत काटकर शराब की बोतलें चोरी करने का मामला सामने आया है। ठेके के सेल्समैन पंकज ने जब सुबह दुकान खोली, तो उसने देखा कि छत कटी हुई थी और ब्रांडेड शराब की कई बोतलें गायब थीं।


इस घटना की जानकारी मिलते ही पंकज ने तुरंत पुलिस चौकी को सूचना दी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह शराब का ठेका पुलिस चौकी के बेहद करीब स्थित है, इसके बावजूद चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।