See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:04:53

सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने हामिदपुर-कुचेसर मार्ग की विशेष मरम्मत हेतु 194.81 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई

सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने हामिदपुर-कुचेसर मार्ग की विशेष मरम्मत हेतु 194.81 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए विधायक श्रीमान लक्ष्मीराज सिंह जी ने हामिदपुर-कुचेसर मार्ग पर मंडावरा, रामलालगढ़ी के आबादी भाग की विशेष मरम्मत के लिए 194.81 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई है। यह राशि "लोक निर्माण विभाग" द्वारा राज्य सड़क निधि से जारी की गई है। इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी, जिससे अब उन्हें राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा।


मा० विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने कहा कि सिकन्द्राबाद विधानसभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और वे क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराकर इसे उत्तर प्रदेश में अग्रणी विधानसभा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस स्वीकृत राशि से सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिससे मंडावरा, रामलालगढ़ी सहित आसपास के गांवों के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।