See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 21:01:55

बुलंदशहर में कवि प्रगीत कुंवर और भावना कुंवर का सम्मान समारोह आयोजित

बुलंदशहर में कवि प्रगीत कुंवर और भावना कुंवर का सम्मान समारोह आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। हिंदी साहित्य परिषद मोती बाग, बुलंदशहर में ऑस्ट्रेलिया से आए प्रख्यात कवि प्रगीत कुंवर और कवयित्री भावना कुंवर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वे दिवंगत साहित्यकार डॉ. कुंवर बेचैन के पुत्र एवं पुत्रवधू हैं। इस भव्य आयोजन के संयोजक महाकवि देवेंद्र देव मिर्जापुरी रहे, जबकि कवि विजय कुमार सिंह ने इसकी सफल रूपरेखा बनाई।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसका संचालन डॉ. आलोक बेजान ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रगीत कुंवर और भावना कुंवर को "भारतीय मणि" सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार बलराम अग्रवाल, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. बीना सिंह, श्री कुशलपाल सिंह और श्री विक्टर हक उपस्थित रहे। संगीता अहलावत ने कवयित्री भावना कुंवर को पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।


इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में सभी कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। विक्टर हक की प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया। अंत में आयोजक विजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।