See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-23 06:45:24

मंदिर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, संबंधित अधिकारी समय रहते पूर्ण करें व्यवस्था: डीएम प्रेरणा शर्मा

आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्राचीन शिव मंदिर सवली का किया गया निरीक्षण



आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्राचीन शिव मंदिर सवली का किया गया निरीक्षण


मंदिर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, संबंधित अधिकारी समय रहते पूर्ण करें व्यवस्था: डीएम प्रेरणा शर्मा


मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी इसका रखें विशेष ध्यान: डीएम


आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के द्वारा हापुड़ के प्राचीन शिव मंदिर सबली का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए उन्होंने कहा कि समय से ही सभी अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर जनपद के शिव मंदिरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए जिससे महाशिवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के अन्य प्राचीन शिव मंदिरों का भी निरीक्षण किया गया जहां पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l