See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 16:44:00

डॉ अनिल मोरल व ग्रामीणों का सराहनीय कार्य, गरीब की बेटी की शादी का उठाया जिम्मा

15 दिन पहले डॉ अनिल मोरल से मिले की मुझे अपनी २ बिसा खेत की ज़मीन बेचनी है।

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में गरीब मजदूर की बिटिया की शादी के लिए डॉक्टर अनिल मोरल व उनकी टीम आगे आई। बेटी की शादी के लिए गरीब पिता आज से लगभग 15 दिन पहले डॉ अनिल मोरल से मिले की मुझे अपनी २ बिसा खेत की ज़मीन बेचनी है। बिटिया  की शादी करने के लिए डॉ अनिल मोरल ने आजाद सेन से कहा की आजाद भाई जैसे आपकी बिटिया  है ऐसे है हम सब की बिटिया  है। बिटिया की शादी के लिए जमींन बेचने की जरुरत नहीं है। हम सब दोस्त बिटिया की शादी को अपनी बिटिया की शादी समझकर निर्वहन करेंगे। इसके बाद डॉक्टर अनिल मोरल ने शिव मंदिर नानपुर ग्रुप में जुड़े सभी दोस्तों के साथ साथ कई अन्य साथियो के द्वारा भी इस शादी में किसी न किसी रूप में सहयोग करने को कहा इसके बाद उनकी टीम वह ग्रामीणों ने बिटिया की शादी में सहयोग किया। किसी ने एलईडी तो किसी ने फर्नीचर किसी ने सैफ संदूक तो किसी ने बिजली का सामान किसी ने बर्तन तो किसी ने पैसे आदि देकर गरीब बिटिया की जोरदार शादी की। सोमवार को बिटिया की शादी बड़ी धूमधाम और रीति रिवाज के अनुसार की गई। इस शादी को देखने से लगता है आज भी कहीं ना कहीं गांव में भारतीय संस्कृति और आपस का भाईचारा कायम है। आज भी गांव में अगर एक व्यक्ति पर किसी प्रकार की मुसीबत आती है तो पूरा गांव उसकी मदद के लिए दौड़ता है। यही साबित कर दिया आज हुई इस शादी ने। ग्रामीणो के लिए मिसाल बन गई है शादी। इस शादी में गांव के जो युवा बाहर रहते हैं उन्होंने भी तन मन धन से मदद की।