See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-22 23:04:09

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समारोह का आयोजन

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समारोह का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में 22 फरवरी 2025 को ‘‘पुरातन छात्रा समारोह’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव राकेश कंसल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल और प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल उपस्थित रहीं।


पुरातन छात्रा परिषद की अध्यक्ष नीतू सिंह, सचिव रीना रानी, संयोजिका अंजलि शर्मा और कृतिका गर्ग ने महाविद्यालय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि महाविद्यालय एक परिवार है और पुरातन छात्राएं इसकी सदैव अभिन्न अंग रहेंगी।


कार्यक्रम में प्राध्यापिकाएँ भी मौजूद रहीं। पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं और रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल ने सभी पूर्व छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समारोह पूर्व छात्राओं को आपस में जोड़ने, उनके योगदान को सम्मानित करने और महाविद्यालय के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सफल प्रयास है।