See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-22 22:50:04

हाईकोर्ट के आदेश पर खेत और चकरोड की नापतौल, याची ने जताया संतोष

हाईकोर्ट के आदेश पर खेत और चकरोड की नापतौल, याची ने जताया संतोष

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर में हाईकोर्ट के आदेश पर खेत और चकरोड की नापतौल कराई गई। इस कार्य की निगरानी सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा की गई, वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।


याची पवन शर्मा ने बताया कि तहसील की राजस्व टीम द्वारा की गई पूर्व की नापतौल से वह संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के निर्देश पर शनिवार को एक संयुक्त टीम गांव में पहुंची और टेक्नीशियन सिस्टम के माध्यम से नापतौल की गई। इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन, डीडीसी चकबंदी विभाग टीम, शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल, नायब तहसीलदार मरियम खातून, पीडब्ल्यूडी विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस टीम, कोर्ट अमीन और ग्राम प्रधान शिव कुमार बोहिच उपस्थित रहे।


नापतौल के बाद याची पवन शर्मा ने संतोष व्यक्त किया। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर अधिकारियों की निगरानी में माप-जोख कराई गई और इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट को भेजी जा रही है।