See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-22 22:48:44

रेलिंग न होने से कार नाले में गिरी, चार लोग घायल

रेलिंग न होने से कार नाले में गिरी, चार लोग घायल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। पहासू क्षेत्र के पहासू-सोमना मार्ग पर गांव कसूमी के पास बने नाले के पुल की टूटी रेलिंग के कारण एक कार नाले में गिर गई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि नाले में पानी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


गांव दाऊपुर निवासी संतोष अपने चार साथियों के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। पुल की रेलिंग टूटी होने और तीव्र मोड़ होने के कारण कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार नाले में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।


स्थानीय निवासी विक्रांत ठाकुर के अनुसार, पुल की टूटी रेलिंग के कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।