See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-22 22:30:00

पहासू में पशु व्यापारी से लूट का खुलासा, 25 हजार के इनामी भांजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर बदमाश की निशानदेही पर 2.35 लाख रुपये, मोबाइल और अवैध असलहा बरामद

पहासू में पशु व्यापारी से लूट का खुलासा, 25 हजार के इनामी भांजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर बदमाश की निशानदेही पर 2.35 लाख रुपये, मोबाइल और अवैध असलहा बरामद

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। थाना पहासू क्षेत्र में हुए पशु व्यापारी से लूटकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि लूट की साजिश खुद पीड़ित व्यापारी के भांजे ने रची थी।


एसपी क्राइम रोहित मिश्रा ने बताया कि 15 फरवरी को नदीम पुत्र बाबू कुरैशी निवासी काजीखेल, पहासू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने साथियों के साथ जुनावई पशु पेंठ जा रहा था, तब गांव भैयापुर के पास चार बदमाशों ने 14 लाख रुपये, कार की चाबी और दो मोबाइल लूट लिए। मामले की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले और अंततः एक 25 हजार के इनामी बदमाश आमिर पुत्र हबीब, निवासी शेखबाड़ा, सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने 2.35 लाख रुपये, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लाल दूध की कैन जिसमें रुपये छुपाए गए थे, अवैध असलहा, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं।


इस लूट की साजिश अलीगढ़ जेल में रची गई थी, और मुख्य आरोपी आमिर ने अपने मामा यानी लूट के पीड़ित व्यापारी के खिलाफ ही वारदात को अंजाम दिया। योजना थी कि यदि मामला खुल नहीं पाता तो पूरी रकम आपस में बांट ली जाती।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही वह दिल्ली में भी एक आपराधिक वारदात में शामिल रह चुका है।