See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-22 22:19:30

थाना दिवस में विकलांग बुजुर्ग को मिला न्याय, बहू को मकान खाली करने का आदेश

थाना दिवस में विकलांग बुजुर्ग को मिला न्याय, बहू को मकान खाली करने का आदेश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। थाना दिवस के दौरान एसडीएम सदर नवीन कुमार ने विकलांग बुजुर्ग नानक चंद की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी बहू ममता को थाने पर बुलाया और जबरन मकान पर कब्जा करने के लिए कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम ने बहू को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में रहने की सलाह दी और नानक चंद के घर को एक महीने के भीतर खाली करने का निर्देश दिया।


शुक्रवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद, शनिवार को उनके निर्देश पर एसडीएम सदर ने मामले की सुनवाई की। नानक चंद ने बताया कि उनका बेटा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान प्राप्त कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद बहू ममता ने उनके मकान पर कब्जा कर उन्हें बेघर कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर ने ममता को एक माह का समय दिया और स्पष्ट चेतावनी दी कि तय अवधि में मकान खाली न करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।