See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 22:59:09

महाशिवरात्रि स्नान से पहले गंगा में बढ़ाया गया जलस्तर

महाशिवरात्रि स्नान से पहले गंगा में बढ़ाया गया जलस्तर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले गंगा के जलस्तर को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में कानपुर के गंगा बैराज से पानी के डिस्चार्ज में निरंतर वृद्धि की जा रही है। बीते 24 घंटों में बैराज से 510 क्यूसेक अधिक पानी छोड़ा गया है।


वसंत पंचमी स्नान के बाद से महाकुंभ में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। हालांकि, गंगा का जलस्तर कम होने के कारण श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने में परेशानी हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को गंगा बैराज से 13,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि मंगलवार को 12,990 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया था। महाकुंभ के दौरान अब तक यह सबसे अधिक जल छोड़ा गया है, जिससे संगम के जलस्तर में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।


सिंचाई विभाग के अनुसार, गुरुवार को संगम का जलस्तर 72.34 मीटर तक पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 72.30 मीटर था। कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध रहेगा। गर्मी बढ़ने के कारण गंगा का जलस्तर घटने की संभावना पहले से थी, जिसे ध्यान में रखते हुए गंगा बैराज से जल डिस्चार्ज की योजना बनाई गई थी। अब उसी योजना के तहत जल प्रवाह को नियंत्रित किया जा रहा है, जिससे महाशिवरात्रि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।