See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 22:58:41

महाकुंभ में महिलाओं के स्नान वीडियो बनाकर बेचने का खुलासा, प्रयागराज के यूट्यूबर सहित तीन गिरफ्तार

महाकुंभ में महिलाओं के स्नान वीडियो बनाकर बेचने का खुलासा, प्रयागराज के यूट्यूबर सहित तीन गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में प्रयागराज के एक यूट्यूबर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फुटेज बरामद किए गए हैं।


अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा के अनुसार, आरोपियों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो न केवल अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए, बल्कि इन्हें ऊंचे दामों पर अन्य चैनलों को भी बेचा। इसके अलावा, इन पर देशभर के 60-70 अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे हैक करने का भी शक है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के प्रज्वल अशोक तेली और महाराष्ट्र सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल शामिल हैं।


क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि ये आरोपी यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों के जरिए वीडियो बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं। इनमें मुख्य आरोपी महाराष्ट्र का प्रज्वल अशोक तेली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये वीडियो 800 से 2000 रुपये में बेचे जा रहे थे। आरोपियों की गतिविधियों को ट्रैक करने पर पता चला कि वे अस्पतालों के सीसीटीवी सिस्टम को भी निशाना बना रहे थे। राजकोट के पायल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी इसी गिरोह ने हैक किए थे।


पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरों को रोमानिया और अटलांटा स्थित आईपी एड्रेस के जरिए हैक किया गया था। महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के अलावा, सिनेमाघरों और मॉल में भी उनके वीडियो रिकॉर्ड कर बेचे जा रहे थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच अब आरोपियों की रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर रही है और इस पूरे रैकेट की विस्तृत जांच की जा रही है।