See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 22:58:07

महाकुंभ शिवरात्रि के लिए ट्रैफिक प्रबंधन में बदलाव, सात प्रमुख मार्गों पर वरिष्ठ अफसर तैनात

महाकुंभ शिवरात्रि के लिए ट्रैफिक प्रबंधन में बदलाव, सात प्रमुख मार्गों पर वरिष्ठ अफसर तैनात

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। महाशिवरात्रि के पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्रबंधन की रणनीति में बदलाव किया है। जनपद की ओर आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने यह जानकारी शुक्रवार को मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दी।


उन्होंने बताया कि उन बिंदुओं को चिन्हित किया गया है जहां आमतौर पर जाम लगता है या ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर वाहन धीमी गति से चलते हैं। इन प्वाइंटों पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे और उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को मेला और प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई।


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करते हुए वीडियो अपलोड करने के मामलों में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में 55 से 60 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और इन सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।