See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:51:50

दर्जनों गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

दर्जनों गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बागपत/छपरौली (सैय्यद मजहर)। बृहस्पतिवार रात छपरौली, तिलवाड़ा, तुगाना, कूर्डी, नांगल, हेवा, लूम्ब सहित दर्जनों गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे भारी नुकसान हुआ।


सबसे अधिक ओलावृष्टि तिलवाड़ा गांव में हुई, जहां ओलों की मोटी परत ने बर्फीली चादर जैसा दृश्य बना दिया। तेज आंधी-तूफान के कारण छपरौली-कूर्डी मार्ग पर कई विद्युत खंभे और पेड़ उखड़ गए। इस प्राकृतिक आपदा से गेहूं और सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।