See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:49:56

जिला कारागार में त्रिवेणी संगम के पावन जल से कराया गया बंदियों का स्नान

जिला कारागार में त्रिवेणी संगम के पावन जल से कराया गया बंदियों का स्नान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला कारागार बुलंदशहर में बंदियों को त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान कराने की विशेष व्यवस्था की गई। महाकुंभ का यह अमृतकाल, जो 144 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है, करोड़ों श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है।


इसी क्रम में, समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग, कारागार में बंद बंदियों को भी इस पुण्य अवसर से जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार, 21 फरवरी 2025 की सुबह 8:30 बजे कारागार में त्रिवेणी संगम के पावन जल से स्नान का आयोजन किया गया।


इस आयोजन के तहत, त्रिवेणी संगम से विशेष रूप से लाया गया पवित्र जल विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ कारागार परिसर में स्थापित कुंडों में डाला गया, जिससे पानी अमृतमय हो गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह जल जब साधु-संतों और श्रद्धालुओं के स्पर्श से गुजरता है, तो यह और अधिक पवित्र और पाप नाशक बन जाता है।


बंदियों ने इस अवसर पर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ स्नान किया और हर-हर गंगे एवं महादेव के जयकारों के साथ इस धार्मिक यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस आयोजन के माध्यम से बंदियों को आध्यात्मिक शुद्धि और आस्था का अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया गया।