See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:47:21

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी में बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।


कंपनी के मार्केटिंग डेवलपमेंट मैनेजर डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने इंडोरामा कंपनी और प्रोजेक्ट 'कृषि वीर' के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इंडोरामा के उद्देश्यों, क्षमताओं और महत्व के साथ-साथ कंपनी के उत्पादों जैसे पारसवीटा डायमंड, शक्तिमान उर्वरक, ग्लव्स, वाटर बॉटल, फैब्रिक्स, टेक्सटाइल और पैकेजिंग उत्पादों की भी जानकारी दी।


इस कार्यक्रम में कंपनी से अखिलेश सिंह, पंकज सिंह, हेमंत कुमार और राजेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि महाविद्यालय से डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, डॉ. संजय कुमार गुप्ता और डॉ. अर्चना वर्मा ने भाग लिया।