See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:46:53

कलयुगी बहू-बेटे ने विकलांग बूढ़े पिता को घर से निकाला, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

कलयुगी बहू-बेटे ने विकलांग बूढ़े पिता को घर से निकाला, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। मौहल्ला अजीजाबाद, जहांगीराबाद रोड निवासी 62 वर्षीय विकलांग नानक चंद अपने ही बेटे और बहू के अत्याचार का शिकार हो गए। उनके बेटे अमित और बहू ममता ने उन्हें उनके ही मकान से जबरन बेदखल कर दिया और कब्जा जमा लिया, जबकि अमित का कस्बे में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान भी मौजूद है।


शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति शर्मा से अपनी व्यथा सुनाते हुए नानक चंद फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि बहू ममता उन्हें कई बार झूठे मुकदमों में फंसाने और हत्या की धमकी देने की कोशिश कर चुकी है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी, आईजी और डीआईजी को भी पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।


नानक चंद ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने पीड़ित की बात ध्यानपूर्वक सुनी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।