See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:45:18

बुलंदशहर में पुलिस को सफलता, मोबाइल छीनने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

बुलंदशहर में पुलिस को सफलता, मोबाइल छीनने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। बुलंदशहर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने मोबाइल छीनने की घटनाओं में वांछित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मामन तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई।


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अलीगढ़ निवासी अमन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने 11 फरवरी को मिर्जापुर रोड पर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में पहले से मामला दर्ज था। इसके अलावा, उसने अलीगढ़ में तीन अन्य मोबाइल छीनने की बात भी कबूली है।


पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मनीष कुमार, आलोक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।