See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:44:46

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, मोटर चोरी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, मोटर चोरी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मोटर चोरी की घटनाओं में वांछित दो अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार किए गए। घटना तब हुई जब पुलिस पिसावा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शाहपुर की ओर से आ रही एक सफेद कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने कार की गति तेज कर भागने का प्रयास किया। कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर चारदीवारी से टकरा गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेरठ निवासी दिलावर और हापुड़ निवासी ताहिर के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी करने के औजार, अवैध असलहा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों शातिर अपराधी हैं, जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्यूबवेल से मोटर और तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।


पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक परवेज चौधरी, सुमित मलिक, सौरभ कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।