See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-21 21:44:15

बुलंदशहर पुलिस की कार्रवाई: मोटर चोरी गैंग का भंडाफोड़, छह बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर पुलिस की कार्रवाई: मोटर चोरी गैंग का भंडाफोड़, छह बदमाश गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मोटर चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना खुर्जा नगर पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया, जबकि अन्य चार को कॉम्बिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस, चोरी के उपकरण और वाहन बरामद किया।


घटना बीती रात पिसावा रोड स्थित ग्राम गोठनी के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम को शाहपुर की ओर से आती हुई एक सफेद कार दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी तेज कर भागने की कोशिश की। कुछ दूर जाकर कार अनियंत्रित होकर तार की चारदीवारी से टकरा गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका पुलिस ने जवाब दिया। जवाबी फायरिंग में दिलावर और ताहिर नामक दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।


पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों के नाम बताए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन में पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश शातिर चोर हैं और उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्यूबवेल से मोटर और तार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनके खिलाफ संबंधित थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा और तीन खोखा कारतूस, एक सेंट्रो कार (DL 8CT 6304), 65 किलोग्राम तांबे का तार, 21 प्लास, दो पेचकस, एक पाना, तीन छेनी और दो टॉर्च बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर के निवासी शामिल हैं।


अभियुक्त दिलावर, ताहिर, नसीम, अकरम, सोनू और कासिम का लंबा आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़ और अमरोहा के विभिन्न थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना खुर्जा नगर में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक परवेज चौधरी, सुमित मलिक, सौरभ कुमार समेत पुलिस टीम के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में मोटर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।