See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-20 21:39:00

सिरोधन गांव में बढ़ रहा है हेपेटाइटिस सी का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने 150 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे

सिरोधन गांव में बढ़ रहा है हेपेटाइटिस सी का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने 150 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

हापुड़/बुलंदशहर (सैय्यद मजहर)। सिरोधन गांव में हेपेटाइटिस सी के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 150 लोगों के रक्त सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर पंकज सिंह और डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी वंदना तोमर और आशा कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर सर्वे किया। गांव में करीब 2500 मतदाता हैं, और स्थानीय लोगों का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।


स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हेपेटाइटिस सी एक लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो दूषित पानी के सेवन से फैलती है। विभाग को आशंका है कि गांव के लोग गंदा पानी पीने के कारण इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच, गांव के प्रधान और सचिव कुंभ मेले में व्यस्त हैं, जबकि ग्रामीण अपनी जांच कराने के लिए लैब पर पहुंच रहे हैं। बीमारी की सही स्थिति का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।